ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: BJP नेता की नई ‘थ्योरी’, हनुमान चालीसा के पाठ से ‘बढ़ेगी’ उपज

पिछले कुछ महीनों से बीजेपी नेता एक बाद एक नई ‘थ्योरी’ को जन्म दे रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कुछ महीनों से बीजेपी नेता एक बाद एक नई 'थ्योरी' को जन्म दे रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना का भी बयान है. मध्य प्रदेश के सिहोर में बिना मौसम के बारिश होने और ओले पड़ने पर सक्सेना का कहना है कि इससे बचने का सिर्फ एक उपाय है, हनुमान चालीसा का पाठ. उन्होंने सलाह दी है कि सभी किसान हर रोज 1 घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपदा से अपने आप छुटकारा मिल जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरा ये दावा है कि अगर हर गांव में एक घंटा हनुमान चालीसा का प्रतिदिन आप लोगों ने पाठ कर लिया तो इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सकता है. इसलिए फिर युवा साथियों से निवेदन है कि प्रतिदिन 1 घंटा, 5 दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करें.
रमेश सक्सेना, बीजेपी

बता दें कि मध्य प्रदेश के कई इलाकों में खराब मौसम की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसान परेशान हैं और उन्हें इस तरह के उपाय सत्ताधारी पार्टी के नेता की तरफ से दिए जा रहे हैं.

पाप करने से कैंसर होता है, ऐसी भी थ्योरी आई थी

ऐसा नहीं है कि पहली बार ऐसी अटपटी थ्योरी बीजेपी के नेताओं की तरफ से आई है. इससे पहले असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का कैंसर पर बयान सुर्खियों में रहा था. पिछले साल नवंबर में उन्होंने कहा था- 'पाप किए जाने के बाद ईश्वर न्याय करते हैं तो कैंसर हो जाता है' इस बयान की राजनीतिक पार्टियों समेत आम लोगों ने जमकर निंदा की थी. मामला यहीं खत्म नहीं हो जाता, विज्ञान के नियमों और सिद्धांतों को भी नेताओं ने गलत बता डाला है. हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने डार्विन के ओरिजिन थ्योरी वैज्ञानिक दृष्टि से गलत बताया था और उसे स्कूल एवं कॉलेज के सिलेबस से हटाने का प्रस्ताव रखा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×