ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में कुत्ते पर राजनीति,BJP नेता बोले-हां, हम कुत्ते हैं लेकिन...

बीजेपी विधायक रामेश्वर वर्मा ने कहा है कि हां हम कुत्ते हैं लेकिन जनता के वफादार हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुत्तों को लेकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस सरकार में मंत्री के बीजेपी की कुत्तों जैसी मानसिकता से तुलना करने के जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा, "हां हम कुत्ते हैं लेकिन जनता के वफादार हैं."

दरअसल, मध्य प्रदेश गृह विभाग में तैनात 46 खोजी कुत्तों का तबादला किया गया था, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया था. इसके बाद कांग्रेस एमपी सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि बीजेपी की मानसिकता कुत्तों जैसी है. अब इसी के जवाब में बीजेपी विधायक रामेश्वर वर्मा ने कहा है कि, ‘हां हम कुत्ते हैं लेकिन जनता के वफादार हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“अगर सज्जन सिंह हमें कुत्ता कह रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हां हम कुत्ते हैं, हम मध्य प्रदेश के लोगों के वफादार कुत्ते हैं. हम अपने लोगों और हमारे सुरक्षा बलों के लिए आवाज उठाते रहेंगे.”
रामेश्वर शर्मा, बीजेपी नेता

कमलनाथ सरकार में 'कुत्तों' के तबादले

मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है. यहां सरकारी कर्मचारियों के तबादलों के बीच अब पुलिस के खोजी कुत्तों के भी तबादले हो रहे हैं. 23वीं वाहनी विशेष सशस्त्र बल में 46 डॉग हैंडलर के ट्रांसफर किए गए थे.

कुत्तों के तबादले के बाद विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट में लिखा, "हाय रे, बेदर्द कांग्रेस सरकार कुत्तों को तो छोड़ देते... ! पुलिस विभाग ने किए कुत्तों के थोकबंद तबादले. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का वश चले और कोई माल देने वाला मिल जाए तो वो जमीन और आसमान का स्वयं के व्यय पर तबादला कर दें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×