ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी चुनाव: सहस्त्रबुद्धे

राज्यसभा सदस्य सहस्त्रबुद्धे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल का ब्यौरा दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रही कयासबाजी पर राज्यसभा सदस्य और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने यह कहकर विराम लगा दिया है कि राज्य के चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.

राज्यसभा सदस्य सहस्त्रबुद्धे विशेष संपर्क अभियान के तहत भोपाल प्रवास पर है. उन्होंने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर कहा, हम पूरी ताकत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव में आगे बढ़ेंगे.

राज्यसभा सदस्य सहस्त्रबुद्धे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल का ब्यौरा दिया और उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने देश और समाज की स्थिति में आ रहे बदलाव का सिलसिला जिक्र भी किया.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास करना है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव को 'सुशासन और विकास' की सोच के साथ लड़ा गया था, जो अब 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' तक पहुंच गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×