ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव: MP की दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत, जश्न में कार्यकर्ता

दोनों जगहों पर कांग्रेस विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव कराए गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • मध्यप्रदेश की मुंगावली और कोलारस सीट पर कांग्रेस की जीत
  • ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट BJD ने जीती
  • रीता साहू ने बीजेपी उम्मीदवार को 41,933 वोट से हराया

मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की वोटिंग के नतीजों में कांग्रेस के लिए खुशखबरी है. मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव में विपक्षी कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की और दोनों सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा.

मुंगावली से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव ने बीजेपी की प्रत्याशी बाई साहब यादव को 2124 मतों के अंतर से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव को कुल 70,808 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार बाई साहब यादव को 68,684 मत मिले.

दूसरी ओर, कोलारस से कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार देवेन्द्र जैन को 8086 मतों के अंतर से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव को कुल 82,523 मत मिले, जबकि बीजेपी के देवेन्द्र जैन को कुल 74,437 मत हासिल किये.

ऐसे में मध्य प्रदेश पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

वहीं ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट BJD के उम्मीदवार रीता साहू ने बीजेपी के उम्मीदवार को 41,933 वोट से हराकर जीत दर्ज की है. सीएम पटनायक ने कहा है कि इस चुनाव का असर 2019 आम चुनावों पर भी होगा.

दोनों जगहों पर कांग्रेस विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव कराए गए थे.
जीत के बाद नवीन पटनायक का जश्न
(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोलारस में कांग्रेस उम्मीदवार आगे
शिवपुरी जिले के कोलारस में कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र यादव ने बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र जैन पर 2474 वोटों की बढ़त बना ली है.
मुंगावली में भी कांग्रेस को बढ़त
वहीं, अशोकनगर के मुंगावली में भी कांग्रेस आगे चल रही है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र यादव ने बीजेपी की बाई साहब से 3834 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है.

कोलारस उपचुनाव के लिए 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी जबकि मुंगावली में मतों की गणना 19 राउंड में होगी. कोलारस उपचुनाव में 22 और मुंगावली में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.

दोनों जगहों पर कांग्रेस विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव कराए गए थे. कोलारस में कांग्रेस के महेंद्र यादव का बीजेपी के देवेंद्र जैन से मुकाबला है. वहीं, मुंगावली में कांग्रेस के बृजेंद्र यादव के सामने बीजेपी के बाई साहब हैं.

दोनों मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. सीएपीएफ की एक-एक कंपनी और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है.

0

बीजेपी-कांग्रेस से आगे बीजेडी

ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ बीजेडी, बीजेपी से आगे चल रही है. बीजेडी के उम्मीदवार ने 32,579 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. बीजेपुर सीट पर 24 फरवरी को उपचुनाव हुआ था. इस सीट से कांग्रेस विधायक रहे सुबल साहू का अगस्त 2017 में निधन हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×