ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का दावा-MP में 60 लाख फर्जी वोटर, EC ने दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का बड़ा आरोप लगाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का दावा है कि इस तरह के 60 लाख फर्जी वोटर की लिस्ट तैयार की गई है. रविवार को कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. साथ ही आयोग को कुछ सबूत भी सौंपे हैं. इसके बाद आयोग ने आरोपों की जांच के लिए चार टीमें गठित की, आयोग ने नरेला, भोजपुर, होशंगाबाद और सियोनी मालवा विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट को जांचने के लिए दो सदस्यों वाली चार टीमें बनाई हैं. टीम सोमवार से अपनी जांच शुरू करेंगी और 7 जून तक अपनी रिपोर्ट जमा करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 साल में 40 फीसदी वोटर कैसे बढ़े?

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फर्जी वोटर लिस्ट तैयार करने का आरोप बीजेपी पर लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में राज्य की आबादी 24 फीसदी बढ़ी लेकिन ये कैसे संभव है कि इसी दौरान वोटरों की संख्या 40 फीसदी बढ़ जाए? सिंधिया ने कहा है कि 1 वोटर का 26 लिस्ट में नाम है, कई और जगहों पर भी ऐसे मामले हुए हैं. उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास है." सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में पांच करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 12 फीसदी फर्जी हैं.
उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच वोट शेयर में सिर्फ 9 फीसदी का अंतर था.

100 विधानसभा में 60 लाख फर्जी वोटर: कांग्रेस

कांग्रेस ने इस मामले में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कुछ आंकड़ें अपनी तरफ से बताए. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमपी कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ का दावा है कि 100 विधानसभा में छानबीन करने पर करीब 60 लाख फर्जी वोटरों की बात सामने आई है. कमलनाथ ने कहा कि वोटर लिस्ट में एक ही मतदाता का नाम कई बार शामिल है और एक ही फोटो का इस्तेमाल कई-कई बार किया गया है. चुनाव जीतने की तरकीब के तहत सत्ताधारी भाजपा ने ऐसा जानबूझकर करवाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा,

“अगर नीयत साफ है, तो भाजपा ने मतदाता सूची में इन अनियमितताओं के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं की? भाजपा ने किसी जांच की मांग क्यों नहीं की?

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मांग रखी गई है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया जाए और फर्जी वोटरों तक पहुंचा जाए.कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने 5 मांगे रखी है, जिसमें वोटर लिस्ट की जांच करके 31 जुलाई तक नई लिस्ट जारी करने की भी बात है.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×