ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ बोले- आज दो चीजें शांति से निपट गईं, एक चुनाव और दूसरी BJP

कमलनाथ की मांग- जहां तीन घंटे से ज्यादा देर वोटिंग बाधित रही, वहां दोबारा वोटिंग हो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर ताना मारा है. कमलनाथ ने कहा कि बुधवार को मध्य प्रदेश में दो चीजें शांति के साथ निपट गईं, पहला चुनाव और दूसरी बीजेपी.

राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने दावा किया कि चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले होंगे. उन्होंने कहा, “पहले मैंने कहा था कि कांग्रेस राज्य की 230 सीटों में से 140 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कराएगी. लेकिन आज के मतदान को देखते हुए और बाकी जो भी जानकारियां मिल रही हैं, उनके आधार पर मैं कह सकता हूं कि चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां तीन घंटे से ज्यादा देर वोटिंग बाधित रही, वहां दोबारा वोटिंग हो

कांग्रेस की जीत का दावा करने के साथ ही कमलनाथ ने दोबारा वोटिंग कराए जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा, ‘'जिन पोलिंग बूथों पर वोटिंग तीन घंटे से ज्यादा देर तक बाधित रही, वहां दोबारा वोटिंग कराई जानी चाहिए. क्योंकि पोलिंग बूथ से बगैर वोट किए लौटने वाले मतदाता वोट करने के लिए वापस नहीं आए.’'

मध्य प्रदेश में हुई 75 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुधवार को करीब 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साल 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72.13 रहा था. चुनाव उपायुक्त के बी कुमार ने राज्य में 230 विधानसभा सीटों के लिये मतदान समाप्त होने के बाद यह जानकारी दी.

कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मैदान में इस बार 2899 उम्मीदार थे. इनमें से 1094 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मुख्य मुकाबला राज्य में 15 साल से सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. राज्य में 5.04 करोड़ मतदाता हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये पूरे राज्य में 65341 मतदान केन्द्र बनाये गये थे. चुनाव में तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×