ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: कांग्रेस के बागी विधायकों पर स्पीकर एक दिन में लें फैसला- SC

बागी विधायकों को मध्यप्रदेश में उनके घर वापस आने दें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश का सियासी संकट समय के साथ और गहराता ही जा रहा है. 16 मार्च को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई. इसके बाद बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की. जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर की तरफ से वकील एएम सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, "कृपया मुझे फैसला करने के लिए दो हफ्ते का समय दें. बागी विधायकों को मध्य प्रदेश में उनके घर वापस आने दें."

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के भाग्य का फैसला करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को दो हफ्ते का समय देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्पीकर एक दिन में फैसला लें. 
0

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य के 16 बागी कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय 'एक दिन के अंदर' लिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि 16 बागी विधायकों की वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग होगी और अदालत इसके लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी. शीर्ष न्यायालय ने प्रस्ताव देते हुए कहा कि बागी विधायक तटस्थ स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष के सामने खुद को पेश कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह ने कहा- सत्य की जीत होगी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हम आराम से हैं, विधायक आराम से हैं और आने वाले समय को देखते हुए जनता भी आराम से है. सत्य की विजय होगी, न्याय की जीत होगी. माननीय सर्वोच्च न्यायालय पर हम सबका विश्वास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के बागी विधायक बोले- हम नहीं हैं बंधक

सुप्रीम कोर्ट में 17 मार्च को सुनवाई से पहले कांग्रेस पार्टी के बागी विधायक जो बेंगलुरु में हैं उन्होंने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बागी विधायकों का कहना था कि हमें केंद्रीय सुरक्षा की जरूरत है. अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला हो सकता है तो हम पर भी हो सकता है. साथ ही विधायकों ने बताया-

हम मीडिया के सामने आकर बताना चाहते थे कि हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया है, हम यहां अपनी इच्छा से आए हैं. बागी कांग्रेस विधायकों ने कहा कि हम जल्द ही बीजेपी में शामिल होने पर फैसला करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे हुई सियासी संकट की शुरुआत

मध्य प्रदेश का हालिया सियासी संकट तब शुरू हुआ, जब 10 मार्च यानी होली के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया. करीब 18 साल कांग्रेस में रहे सिंधिया पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसके विधायकों को बंधक बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बात कांग्रेस के संख्याबल की करें तो उसके पास फिलहाल (16 ‘बागी’ विधायकों सहित) 108 विधायक हैं. इसके अलावा उसे 7 सहयोगी विधायकों का भी समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं.

अगर बाकी 16 विधायकों के भी इस्तीफे मंजूर हो जाते हैं तो विधानसभा का संख्याबल घटकर 206 हो जाएगा. उस स्थिति में बहुमत का आंकड़ा घटकर 104 हो जाएगा और बीजेपी की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×