ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट,अशोक चव्हाण की वापसी

पार्टी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चव्हाण भोकर सीट से मैदान में उतारा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम शामिल है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हुई हैं. बाकी 38 सीटें अन्य गठबंधन सहयोगियों की दी जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिस्ट के मुताबिक, अशोक चव्हाण भोकर से, राज्य इकाई के अध्यक्ष विजय उर्फ बालासाहेब थोरात संगमनेर से, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत नागपुर उत्तर से, और पार्टी विधायक अमित विलासराव देशमुख लातूर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. अमित पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं.

पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ की बेटी और धारावी की मौजूदा विधायक वर्षा एकनाथ गायकवाड़ को भी टिकट दिया है. नामांकन की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है. मतदान 21 अक्टूबर को होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×