महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अब सीटों को लेकर घमासान शुरू हो चुका है. बीजेपी और शिवसेना के बीच बयानबाजी भी एक बार फिर चरम पर है. इसी बीच अब शिवसेना नेता संजय राउत ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है.
शिवसेना महाराष्ट्र में आधी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर अड़ी है. इसी पर किए गए एक सवाल पर संजय राउत ने कहा,
“इतना बड़ा महाराष्ट्र है ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है. अगर हम सरकार में होने की बजाय विपक्ष में बैठे होते तो तस्वीर कुछ अलग होती. सीट बंटवारे पर जो भी फैसला लिया जाएगा हम बताएंगे.”संजय राउत, शिवसेना नेता
विधानसभा चुनाव से पहले खींचतान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सीट बंटवारे पर समझौता अब कभी भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि जहां शिवसेना, बीजेपी के साथ बराबर सीट बांटना चाहती है और बची हुई सीटें गठबंधन की छोटी साझेदार पार्टियों में बांटना चाहती है, वहीं बीजेपी बराबर सीटें देने के लिए तैयार नहीं है. इसीलिए दोनों दल अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं ले पाए हैं, लेकिन मोटे तौर पर आम सहमति के फार्मूले पर पहुंच गए हैं, कयास लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक सीट बंटवारे को लेकर फैसला हो सकता है.
बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी तनातनी से कयास लग रहे हैं कि महाराष्ट्र में 2014 की कहानी फिर दोहराई जा सकती है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 से पहले युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने शिवसेना का 150 + का नारा बुलंद कर गठबंधन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था.
क्या हैं समीकरण?
288 साटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना के पास 63 सीटें हैं. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के ऐसे सूत्र पर समझौता चाहती है, जिस पर बीजेपी के पास 122 सीटें बनी रहें और शिवसेना पर उसके हिस्से की 63 सीटें रहें. बाकी बची सीटों में से कुछ सीटें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) जैसे गठबंधन के छोटे दलों को देने के बाद आपस में बराबर बांट ली जाएं. आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले ने भी अपनी पार्टी के लिए 10 सीटें मांगी हैं.
बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जिसके तहत 21 अक्टूबर को यहां वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे. चुनावों के लिए 27 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं प्रत्याशी 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)