ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामठास अठावले नाराज! बोले- बीजेपी के चिह्न पर नहीं लड़ेंगे चुनाव

अठावले का कहना है कि उनकी पार्टी बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ना नहीं चाहिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) नेता रामदास अठावले ने कहा है कि वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. अठावले का कहना है कि उनकी पार्टी बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ना नहीं चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RPI को चाहिए 10 सीट: अठावले

रामदास अठावले ने ये भी कहा कि बीजेपी-शिवसेना ने ये तय किया है कि सहयोगियों को 18 विधानसभा सीटें देनी है, आरपीआई की मांग है कि उसे 18 में से 10 सीटें मिलनी चाहिए.

शिवसेना, BJP की सीट बंटवारे पर चर्चा

इससे पहले शिवसेना और बीजेपी नेताओं ने बुधवारों को सीटों के बंटवारे पर पहल चरण की वार्ता की. इस बातचीत में

शिवसेना और बीजेपी नेताओं ने बुधवार को सीटों के बंटवारे पर पहले चरण की बातचीत की. इस बातचीत में खास तौर पर उन संभावित सीटों पर चर्चा की गई जो आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उनके सहयोगियों को बांटी जा सकती हैं.

बीजेपी के एक नेता ने बताया कि अभी ये फैसला नहीं किया गया है कि कौन-सी पार्टी 288 सीटों वाले सदन में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बैठक यहां महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के आवास पर हुई थी जिसमें पार्टी के नेता और वित्त मंत्री सुधीर मुंगंटीवार और शिवसेना नेता सुभाष देसाई शामिल हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×