ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र चुनाव: BJP की लिस्ट जारी, 8 विधायकों का कटा टिकट

बीजेपी-शिवसेना के बीच तय हुआ सीट शेयरिंग फॉर्मूला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने कुल 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, वहीं शिवसेना ने भी सभी 124 सीटों की जानकारी दी है. शिवसेना को कुल 126 सीटें दी गई हैं. उन्हें बीजेपी के कोटे से दो एमएलसी दिए जाएंगे.

बीजेपी की लिस्ट में सीएम के पीए अभिमन्यु पवार को मराठवाड़ा की अवस विधानसभा सीट से टिकट मिला है. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने काटे विधायकों के टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में कई विधायकों का पत्ता काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट से कुल 8 लोगों के नाम गायब हैं. एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, प्रकाश महेता और चंद्राशेखर बवानकुले का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि कुछ विधायकों का नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल हो सकता है. लेकिन कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं.

किसकी जगह किसे मिला टिकट

  • मुलुंड - सरदार तारा सिंघ -मिहीर कोटेचा
  • पुणे कॅन्टोन्मेंट - दिलीप कांबळे - सुनील कांबळे (भाई)
  • शिवाजी नगर - विजय काळे - सिद्धार्थ शिरोळे
  • कोथरूड - मेधा कुलकर्णी - चंद्रकांत पाटील ( बीजेपी अध्यक्ष )
  • माजलगाव - आर टी देशमुख - रमेश अडसकर
  • आर्णी - राजू तोडसम -संदीप धुर्वे
  • विक्रमगड - विष्णू सावरा - हेमंत सावरा (बेटा)
  • शहादा - उदेसिंग पाडवी -राजेश पाडवी (बेटा)
  • मुखेड - गोविंद राठोड - डॉ. तुषार राठोड़
मुलुंड विधानसभा सीट से तारासिंग का टिकट काटा गया है. बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाला मामले में तारा सिंह के बेटे रणजीत सिंह का नाम आया है. वो PMC बैंक के डायरेक्टर हैं. हालांकि तारा सिंह की उम्र 75 साल से ज्यादा है, उनके टिकट काटे जाने का एक कारण ये भी हो सकता है.

बीजेपी का हाथ थामने वालों को भी टिकट

बीजेपी ने दल बदलने वाले नेताओं को भी टिकट देकर इनाम दिया है. बीजेपी ने चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटील, हर्षवर्धन पाटील, संदीप नाईक, बबनराव पाचपुते, कालिदास कोळंबकर, जयकुमार गोरे, वैभव पिचड, राणा जगजित सिंह, शिवेंद्रराजे भोसले जैसे नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×