ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में BJP बातचीत को तैयार? राउत बोले- CM पद पर होगी बात

बीजेपी-शिवसेना के बीच हो सकती है सीएम पद को लेकर बात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना अब कुछ नए संकेत देते नजर आ रहे हैं. शिवसेना नेताओं का दावा है कि बीजेपी ने अपना रुख नरम कर लिया है और वो ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले पर बातचीत करने को तैयार है. लेकिन संजय राउत ने एक बार फिर अपना पक्ष साफ किया है और कहा है कि जो तय हुआ उसी पर बातचीत होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या 13 दिन बाद सुलझेगी गांठ?

चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच गांठ उलझती गई. लेकिन अब दोनों तरफ से जो दावे किए जा रहे हैं, उनसे लगता है कि अब इसे सुलझाने की कोशिश हो रही है. नतीजों के बाद शिवसेना ने बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाई और ढाई साल शिवसेना का सीएम बनाने की मांग की. इस मांग को बीजेपी ने सीधे ठुकरा दिया. खुद सीएम फडणवीस ने ऐसी कोई भी डील होने से इनकार कर दिया था.

बीजेपी के साथ लंबी जंग के बाद शिवसेना नेताओं का कहना है कि बीजेपी उनके फॉर्मूले पर बातचीत करना चाहती है. हालांकि किसी भी बड़े नेता ने इस बात को साफ नहीं किया है. लेकिन शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना की हेडलाइन में इसे लिखा है. सामना के पहले पेज की हेडलाइन में लिखा है- “मुख्यमंत्री पद पर चर्चा के लिए बीजेपी तैयार.”
0

सामना ने बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार के दिए गए बयानों को आधार बनाते हुए ऐसा लिखा है. बता दें कि सुधीर मुनगंटीवार ने कई चैनलों में कहा है कि बीजेपी हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है. शिवसेना अगर प्रस्ताव लाती है तो उस पर चर्चा की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राउत के तेवर नरम नहीं

एक तरफ जहां बातचीत की बात हो रही है, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर एक बयान दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी मांग को दोहराया है. बीजेपी की तरफ से किसी नए प्रस्ताव के सवाल पर संजय राउत ने कहा,

“कोई प्रस्ताव ना आएगा ना जाएगा. जो प्रस्ताव तय हुआ था सिर्फ उसी पर बात होनी चाहिए. मुख्यमंत्री पद पर जो सहमति बनी थी उसी पर हमने चुनाव लड़ा था उसी पर गठबंधन हुआ था. महाराष्ट्र अगर राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत पड़ती है तो ये जनता के साथ अन्याय होगा.”
संजय राउत, शिवसेना नेता

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने हाल ही में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे गतिरोध में संभावित सफलता के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि किसी भी पल "खुशखबरी" आ सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर बुलाई गई बीजेपी नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×