महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट के इस विस्तार में तीनों पार्टियों के विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन इस विस्तार में सबसे ज्यादा चर्चा अजित पवार के नाम पर है. अजित पवार को इस मंत्रिमंडल विस्तार में डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है. कई दिनों से इसके कयास लगाए जा रहे थे. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे.
कुल 36 नए मंत्री लेंगे शपथ
महाराष्ट्र सरकार के इस पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 36 मंत्रियों को शपथ लेनी है, हालांकि सभी विधायक सोमार को ही शपथ लें ये जरूरी नहीं है. सीएम उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार का इंतजार हो रहा था. सरकार बनने के बाद शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इनमें शिवसेना से एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, एनसीपी से जयंत पाटिल, छगन भुजबल, कांग्रेस से बालासाहेब थोराट, नितिन राउत शामिल थे.
इस मंत्रिमंडल विस्तार में महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चव्हाण को शामिल नहीं किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें इसकी जगह कोई अन्य पद दे सकती है. हालांकि कैबिनेट में जगह नहीं मिलने के चलते चव्हाण खेमे में नराजगी बताई जा रही है.
पवार फिर लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ?
महाराष्ट्र की राजनीति में चुनाव के बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा रही वो थे अजित पवार... जिन्होंने अचानक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाकर सभी को चौंका दिया. देवेंद्र फडणवीस के साथ उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. लेकिन बाद में अपनी पार्टी के साथ लौट गए. अब इस कैबनेट विस्तार में अजित पवार एक बार फिर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते नजर आ सकते हैं.
ये विधायक लेंगे शपथ
कांग्रेस विधायक -
- अशोक चव्हाण - कैबिनेट
- केसी पाडवी - कैबिनेट
- विजय वडेट्टीवार - कैबिनेट
- अमित विलासराव देशमुख - कैबिनेट
- सुनील छत्रपाल केदार - कैबिनेट
- यशोमती ठाकुर - कैबिनेट
- वर्षा एकनाथ गायकवाड - कैबिनेट
- अस्लम शेख - कैबिनेट
- सतेज उर्फ बंटी पाटील - राज्यमंत्री
- डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम - राज्यमंत्री
एनसीपी विधायक
- अजित पवार
- धनंजय मुंडे
- दिलीप वलसे पाटिल
- नवाब मलिक
- जितेंद्र आवाड़
- हसन मुश्रीफ
- बालासाहेब पाटिल
- अनिल देशमुख
- आदिति तत्कारे
शिवसेना विधायक
- निल परब
- उदय सामंत
- गुलाबराव पाटील
- शंभूराजे देसाई
- दादा भुसे
- संजय राठोड़
- अब्दुल सत्तार
- राजेंद्र पाटील यड्रावकर
- शंकरराव गडाख
- बच्चू कडू
- संदीपन भुमरे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)