केंद्र में दो साल पुरानी नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब महाराष्ट्र में शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है.
बीस महीने पुरानी फडणवीस सरकार वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खड़से के इस्तीफे के बाद खाली हुए मंत्री पदों को भरेगी. खड़से ने पिछले महीने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था. उनके पास 10 विभाग थे, जिन्हें सीएम फडणवीस अस्थाई रूप से देख रहे थे.
14 मंत्री पद हैं खाली!
काम के दबाव को कम करने के लिए राज्य सरकार ने विस्तार की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार को ही सभी खाली पद भर लिए जाएंगे या नहीं.
फिलहाल फडणवीस सरकार में 19 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्यमंत्री हैं. अभी 14 मंत्री पद और भरे जाने हैं.
शिवसेना की भागीदारी स्पष्ट नहीं!
यह विस्तार 18 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र और 10 जुलाई को सीएम फडणवीस की चार दिन की रूस यात्रा से 2 दिन पहले रूप ले रहा है.
बीजेपी के सहयोगी दलों, स्वाभिमानी पक्ष के सदाभाऊ खोट और राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जनकर को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है.
विस्तार में शिवसेना की भागीदारी के बारे में अब तक कोई बात सामने निकलकर नहीं आई है. हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में शिवसेना की अनदेखी से इस पार्टी में नाराजगी उभरी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)