ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडनवीस मंत्रिमंडल का विस्‍तार शुक्रवार को, शिवसेना पर रहेगी नजर

फडणवीस सरकार में 19 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री हैं. अभी 14 मंत्री पद और भरे जाने हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र में दो साल पुरानी नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब महाराष्ट्र में शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है.

बीस महीने पुरानी फडणवीस सरकार वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खड़से के इस्तीफे के बाद खाली हुए मंत्री पदों को भरेगी. खड़से ने पिछले महीने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था. उनके पास 10 विभाग थे, जिन्हें सीएम फडणवीस अस्थाई रूप से देख रहे थे.

14 मंत्री पद हैं खाली!

काम के दबाव को कम करने के लिए राज्‍य सरकार ने विस्तार की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार को ही सभी खाली पद भर लिए जाएंगे या नहीं.

फिलहाल फडणवीस सरकार में 19 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्यमंत्री हैं. अभी 14 मंत्री पद और भरे जाने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना की भागीदारी स्पष्ट नहीं!

यह विस्तार 18 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र और 10 जुलाई को सीएम फडणवीस की चार दिन की रूस यात्रा से 2 दिन पहले रूप ले रहा है.

बीजेपी के सहयोगी दलों, स्वाभिमानी पक्ष के सदाभाऊ खोट और राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जनकर को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है.

विस्तार में शिवसेना की भागीदारी के बारे में अब तक कोई बात सामने निकलकर नहीं आई है. हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में शिवसेना की अनदेखी से इस पार्टी में नाराजगी उभरी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×