ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:CM बनने के बाद फडणवीस बोले- नहीं चाहिए थी खिचड़ी सरकार

देवेंद्र फडणवीस ने कहा- महाराष्ट्र को चाहिए थी स्थिर सरकार

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस सामने आए और उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र को खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए थी. पिछले कई दिनों से शांत बैठे फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद सामने आकर कहा कि- मैंने सीएम पद की शपथ ले ली है और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह राजभवन पहुंचकर सबसे बड़ा उलटफेर किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

“महाराष्ट्र को एक स्थिर शासन देने की जरूरत थी. कोई खिचड़ी शासन नहीं. ऐसे समय मैं एनसीपी नेता अजीत पवार का अभिवादन व्यक्त करना चाहूंगा. वो हमारे साथ आए. हमारे साथ कुछ अन्य लोग भी आए हैं. इसी के चलते हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया. मैंने और अजीत पवार ने शपथ ली है. मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.”

बताया जा रहा है कि एनसीपी के ज्यादातर विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाने की इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद अजित पवार को सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×