ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस का घर डिफॉल्टर घोषित, CM,कई मंत्रियों ने नहीं दिया पानी बिल

महाराष्ट्र के कई बड़े मंत्रियों ने नहीं चुकाया पानी का बिल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बंगले को डिफॉल्‍टर घोषित कर दिया गया है. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पानी का बिल न चुकाए जाने पर उनके बंगले को डिफॉल्‍टर लिस्ट में डाल दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने भी पानी का बिल नहीं चुकाया है. कुल बकाया 8 करोड़ का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक आरटीआई के जवाब में दी गई जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ था. आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने बीएमसी से ये जानकारी मांगी थी. इस जवाब के मुताबिक,

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिलाकर कई मंत्रियों ने पिछले कई समय से पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है. अब तक कुल 8 करोड़ रुपये पानी के बिल का बकाया है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र सरकार के कई बड़े मंत्रियों का नाम भी शामिल है
0

क्यों नहीं हुआ एक्शन?

आरटीआई कार्यकर्ता ने सवाल उठाया है कि अगर आम आदमी पर पानी का बिल नहीं दिए जाने के बाद बीएमसी एक्शन लेता है और इसके बदले उसका कनेक्शन काट दिया जाता है, तो फिर सरकारी विभागों और नेताओं के बंगलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि अगर सरकारी विभाग ही समय पर पानी के बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो आम जनता पानी का बिल कैसै भरेगी?

लाखों रुपये पानी का बिल नहीं चुकाने वालों की लिस्ट में सीएम फडणवीस के अलावा, पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता, विष्णु सावरा, गिरीश बापट, गिरीश महाजन, सुभाष देसाई जैसे नेताओं का नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानी को तरस रहे गांव

महाराष्ट्र के मंत्रियों का करोड़ों रुपये पानी का बिल न चुकाने के इस खुलासे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के कई गांवों में पानी का बड़ा संकट है. राज्य का बड़ा हिस्सा सूखे और पानी के संकट से प्रभावित है. हालात यह भी हैं कि कई गांवों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. अब विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रियों की खुली इस पोल का सरकार पर क्या असर होता है ये देखना दिलचस्प होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×