ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस ने कह दिया जश्न की करो तैयारी, मतलब मराठा आरक्षण को मंजूरी?

फडणवीस ने कहा आप लोग 1 दिसंबर को जश्न की तैयारी करें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मराठा समुदाय के आरक्षण का रास्ता अब जल्द ही साफ हो सकता है. अगले महीने की एक तारीख यानी एक दिसंबर को सीएम देवेंद्र फडणवीस मराठा आरक्षण की घोषणा कर सकते हैं. खुद सीएम फडणवीस ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने अपनी एक चुनावी रैली में कहा, हमें मराठा आरक्षण पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से रिपोर्ट मिली है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आने वाले 1 दिसंबर को जश्न के लिए तैयार रहें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है रिपोर्ट में

मराठा आरक्षण को लेकर सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में 30 प्रतिशत आबादी मराठाओं की है. ऐसे में उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने की जरूरत है. रिपोर्ट में मराठाओं को 16 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की गई है.

पिछले कई सालों से हो रही थी मांग

मराठा आरक्षण की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है. तभी से इसके लिए छोटे-मोटे प्रदर्शन और रैलियां भी शुरू हो चुकी थीं. लेकिन कुछ महीने पहले इस आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था. जिससे राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान भी झेलना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम फडणवीस का समर्थन

आरक्षण को लेकर होने वाले आंदोलनों के बाद सीएम फडणवीस ने इसके बारे में कई बैठकें की. उन्होंने हर जरूरी राय के लिए राज्य के तमाम नेताओं से सलाह भी ली. इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण के समर्थन में है. इसे लागू करने के लिए हर जरूरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : मराठा आंदोलन से तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×