ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:आदित्य ठाकरे को डिप्टी CM बनाने पर फड़णवीस ने दिया जवाब

आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा भी जोरों पर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने आदित्य ठाकरे को कैबिनेट मिनिस्टर बनाने की खबरों पर अब खुद जवाब दिया है. सीएम फड़णवीस से उनके उस कथित बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आदित्य मेरे डिप्टी सीएम होंगे तो मुझे खुशी होगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैंने ऐसा कहां कहा? उन्होंने ऐसी सभी खबरों को गलत बताया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब देवेंद्र फड़णवीस से पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य आपकी कैबिनेट में शामिल हों? इस पर उन्होंने कहा कि 'ऐसा तय करने वाला मैं कौन हूं? यह उनकी पार्टी ही तय करेगी. मैं उनकी पार्टी के लिए फैसला नहीं ले सकता हूं.'

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आदित्य ठाकरे को बड़ा पद दिए जाने की मांग उठ रही है. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि आदित्य विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. शिवसेना के कई नेता इस बारे में राज्य सरकार और खुद फड़णवीस से बात कर चुके हैं. कुछ ही दिन पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था-

“आदित्य ने पिछले कुछ सालों में राज्य में अपनी छवि युवा नेता के तौर पर बनाई है. लोगों में उनके व्यक्तित्व और काम करने की शैली को लेकर आकर्षण है. भविष्य में वह राज्य का नेतृत्व कर सकते हैं. चीजें इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं.’’

पाटिल के बयान पर सफाई

सीएम फड़णवीस ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की सीएम पद को लेकर महत्वाकांक्षा पर भी जवाब दिया. कुछ ही दिन पहले चंद्रकांत दादा पाटिल ने पुणे में कहा कि ‘अगर पार्टी मौका देती है तो मुख्यमंत्री पद छोडूंगा क्या...?

चंद्रकांत दादा के इस बयान पर सीएम फड़णवीस ने बातों-बातों में उन्हें इशारा दे दिया. सीएम ने कहा, 'दादा ने क्या बयान दिया है इस बारे में मुझे जानकारी नहीं, मेरी उनसे बात भी नहीं हुई है. लेकिन हमारी पार्टी में मुख्यमंत्री कौन होगा ये हमारे विधायक और केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. दादा मेरे काफी अच्छे सहयोगी हैं. वो अभी अभी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, क्यों उन्हें अड़चन में डाल रहे हैं?'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×