ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना के साथ या उसके बगैर चुनाव लड़ने को तैयार है बीजेपी: फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी शिवसेना के साथ या उसके बगैर चुनाव लड़ने को तैयार है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी शिवसेना के साथ या उसके बगैर चुनाव लड़ने को तैयार है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी चाहती है कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें. फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं पार्टी (शिवसेना) में किसी की भी बात नहीं पढ़ता या सुनता हूं क्योंकि वहां बस एक ऐसा व्यक्ति है जो सारे निर्णय लेता है, और मेरा (शिवसेना प्रमुख) उद्धव जी के साथ अच्छा संबंध है. मैं उनसे मिलता रहता हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन हम इस तरह या उस तरह चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं.'' सरकार की कर्जमाफी के बाद भी मंत्रालय में आत्महत्या की घटनाएं सामने आने के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इन घटनाओं का सरकार से कोई संबंध नहीं है.

बीजेपी से नाराज दिख रही है शिवसेना?

पिछले कुछ महीनों से कई मुद्दों पर शिवसेना ने बीजेपी की जमकर खिंचाई की है. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले पर शिवसेना ने बीजेपी पर तंज कसा था. शिवसेना ने कहा था कि 'भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बर्बाद कर सके. नीरव मोदी के देश से फरार हो जाने पर शिवसेना ने सरकार पर सवाल उठाए थे.

बता दें कि साल 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल दलों ने बीजेपी के रवैये को लेकर नाराजगी जताई है. लेकिन शिवसेना ने अलग चुनाव लड़ने का बिगुल बजाकर बीजेपी पर दबाव बढ़ा दिया है. शिवसेना के बगैर महाराष्ट्र में बीजेपी की राह बहुत मुश्किल हो सकती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना को 21 परसेंट वोट मिले थे. दोनों पार्टियों ने मिलकर राज्य की 48 लोकसभा में से 42 सीटें जीतीं थीं. जिसमें शिवसेना को 18 और बीजेपी को 23 सीटें मिलीं थीं.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×