सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एमवीए सरकार का प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से 1 सितंबर को मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात आज होने की चर्चा थी. लेकिन सरकार की तरफ से समय मांगने में देरी के चलते आज की मुलाकात रद्द करनी पड़ी.
1 सितंबर तक के लिए टली मुलाकात
दरअसल, आज कैबिनेट बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और कांग्रेस के मंत्री बालासाहेब थोरात ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. लेकिन राजभवन से समय ना मिलने के कारण आज की मुलाकात अब 1 सितंबर तक टल गई है.
इसे लेकर फिर एक बार महाराष्ट्र में राज्यपाल बनाम सरकार विवाद की चर्चा शुरू हो गई थी. नारायण राणे की गिरफ्तारी के पर हुए हंगामे के बाद इस चर्चा ने और तूल पकड़ लिया.
राज्यपाल के नियोजित कार्यक्रम में गुरुवार शाम 4.30 मनोहर पर्रिकर के जीवन पर आधारित एक पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम और 5.30 बजे न्यूजमेकर्स अचीवर्स अवार्ड्स शो का आयोजन था. जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस भी शामिल थे.
उसके बाद 6.30 बजे एमवीए सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने मिलने का समय मांगा था. लेकिन पूर्वनियोजित कार्यक्रमों की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई.
दरअसल, मुलाकात रद्द होने की खबरों के बाद सीएम के पीए मिलिंद नार्वेकर राजभवन पहुंचे. राज्यपाल ने उन्हें बताया कि विसंवाद के कारण आज की मुलाकात नही हो पाई. लेकिन किसी मतभेद के कारण भेंट नहीं नकारी गई.
शुक्रवार 27 अगस्त को राज्यपाल दिल्ली जाने वाले हैं, जिसके बाद वो अपने घर उत्तराखंड जाएंगे. इसीलिए अब 1 सितंबर को मुलाकात का समय दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)