ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र संकट: उद्धव की बागियों से अपील- आओ बैठकर बात करें, कुछ रास्ता निकलेगा

शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने भी मुंबई लौटने के संकेत दिए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है. एक बार फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने असम के गुवाहाटी में बैठे में शिवसेना के बागी विधायकों से अपील की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में पार्टी विधायकों से अपील की है कि आओ और चर्चा करें. आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं. आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं. कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, भ्रम से छुटकारा दिलाता हूं. हम साथ बैठेंगे और इसका कोई रास्ता निकालेंगे. अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सिपहसालार संजय राउत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संकेत दिए थे और कहा था कि अगर 24 घंटे के अंदर बागी विधायक गुवाहाटी से मुंबई आ जाते हैं तो हम MVA सरकार से बाहर निकलने पर विचार करेंगे.

शिंदे गुट ने भी मुंबई लौटने के दिए संकेत

उधर, एकनाथ शिंदे गुट ने भी मुंबई लौटने के संकेत दिए हैं. एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम शिवसेना में हैं और शिवसेना में ही रहेंगे. हम बाला साहेब के हिंदुत्व की विचारधारा के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि वह हिंदुत्व के मुद्दे पर ही आगे बढ़ रहे हैं और जल्द से जल्द मुंबई जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम शिवसैनिक हैं, गद्दार नहीं हैं. हम तो शिवसेना को आगे लेकर जा रहे हैं. हिंदुत्व के मुद्दे पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास 50 विधायक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×