ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकरे सरकार में NCP का होगा डिप्टी CM, कांग्रेस को स्पीकर पद

उद्धव के साथ तीनों दलों से दो-दो नेता भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के बीच सरकार गठन का फॉर्मूल तय हो गया है. मुख्यमंत्री के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति पहले ही बन चुकी थी. बुधवार को तीनों दलों ने सरकार गठन का फॉर्मूला तय करने के लिए फाइनल मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में तय हुआ है कि सरकार में डिप्टी सीएम एनसीपी का होगा और स्पीकर का पद कांग्रेस को मिलेगा.

हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि एनसीपी डिप्टी सीएम के पद पर किसे बिठाएगी और कांग्रेस की ओर से स्पीकर का पद किसे दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों दलों से दो-दो मंत्री भी ले सकते हैं शपथ

तीनों दलों की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही तीनों दलों से दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ भी लेंगे.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम अबतक तय नहीं हो पाए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि देर रात मंत्रियों के नाम का भी खुलासा हो जाएगा. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के अलावा तीनों दलों के दो-दो मंत्री शपथ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार बहुमत परीक्षण के बाद होगा.

गुरुवार को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित नेता उद्धव ठाकरे 28 नवंबर, गुरुवार को पद की शपथ लेंगे.

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिये मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीएमके नेता एमके स्टालिन समेत विपक्ष के कई नेताओं को न्योता भेजा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×