ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र पर बोले संजय राउत- सरकार बनाने में समय लगता है

महाराष्ट्र में सरकार गठन के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत का जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेल-मुलाकातों के लंबे दौर के बाद भी अब तक महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन कर राज्य में सरकार बना लेगी. इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी के बीच कई बैठकें हुईं, कॉमन फॉर्मूला तैयार करने पर भी मंथन किया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है.

ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सरकार के गठन में हो रही देरी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार बनाने में समय लगता है. उन्होंने कहा-

‘सरकार बनने में समय लगता है. ऐसा नहीं है कि सामान्य प्रक्रिया के दौरान ऐसा नहीं होता है. राष्ट्रपति शासन में आपको कई सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.’

बता दें, बीते 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए थे. इसके बाद बहुमत हासिल करने वाले बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बीच सीएम पद को लेकर तकरार हो गई. लिहाजा, किसी भी पार्टी ने संख्या न होने की वजह से सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया. ऐसे में राज्य में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.

0

कई बैठकों के बाद भी नहीं हो पाया शिवसेना के समर्थन पर फैसला

बीजेपी से तकरार के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच इसे लेकर कई दौर की चर्चा भी हुई. लेकिन महाराष्ट्र में एनसीपी की सहयोगी कांग्रेस अब तक इस पर कोई फैसला नहीं ले पाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×