ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और ठाकरे की पॉलिटिकल एंट्री, राज ठाकरे के बेटे ऑफिशियली लॉन्च 

23 जनवरी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को मिला भगवा झंडा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने 23 जनवरी को पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया है. भगवा रंग के इस झंडे पर छत्रपति शिवाजी के समय की राजमुद्रा भी छापी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
MNS के पुराने झंडे में भगवा, नीला और हरा रंग शामिल था. ऐसे में अब भगवा रंग के झंडे के साथ भविष्य में MNS की सियासी चाल में बदलाव देखने को मिल सकता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 23 जनवरी को राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को भी पार्टी में शामिल किया गया है.

माना जा रहा है कि झंडे में बदलाव करने के बाद राज ठाकरे की कोशिश पार्टी में नई जान फूंकने की होगी. दरअसल पिछले साल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MNS का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. इस चुनाव में MNS 101 सीटों पर उतरी थी, जिसमें से उसे मजह एक सीट पर जीत मिली.

नया झंडा लॉन्च करने से पहले MNS चीफ ने शिवसेना फाउंडर बाल ठाकरे की 94वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

गोरेगांव में MNS 'महाधिवेशन' के शुरुआती सत्र में राज ठाकरे ने 23 जनवरी को छत्रपति शिवाजी, वीडी सावरकर, बीआर अंबेडकर और अपने दादा प्रबोधनकर ठाकरे को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि MNS का गठन साल 2006 में राज ठाकरे के शिवसेना से अलग होने के बाद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×