ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, फडणवीस आज दे सकते हैं इस्तीफा

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने का खतरा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच पिछले कई दिनों से टकराव चल रहा है. सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है. महाराष्ट्र में हालात ऐसे बन चुके हैं कि अब पार्टियां अपने विधायकों को बचाने में जुट गई हैं. विधायक टूटने की खबरों के बाद राज्य में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है. वहीं आज सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म होना है. ऐसे में उससे पहले मौजूदा सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को ही अपना इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि अगर एक दिन में महाराष्ट्र के लिए कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया तो यहां राष्ट्रपति शासन का खतरा मंडराने लगेगा.

कांग्रेस का आरोप- BJP कर रही विधायकों से संपर्क

जहां शिवसेना विधायकों को होटल में ठहराए जाने की खबरें सामने आईं थीं, वहीं अब कांग्रेस भी अपने विधायकों को बचाने की कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि उनके विधायकों से बीजेपी के कुछ नेता लगातार संपर्क कर रहे हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस भी सभी विधायकों को एक साथ रखने का फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना से लगातार बातचीत जारी

बीजेपी नेता शिवसेना से लगातार बातचीत कर रहे हैं. महाराष्ट्र के कुछ मंत्री तो हर बार खुशखबरी आने की बात कह रहे हैं. लेकिन शिवसेना का रुख पहले की तरह बना हुआ है. शिवसेना ने बीजेपी के एक बार फिर वही 50-50 फॉर्मूला याद दिलाया है और कहा है कि बात इसी मुद्दे पर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. जिसके बाद कहा गया था कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए राज्यपाल से मुलाकात की गई थी. बीजेपी की तरफ से कहा गया कि वो फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर रही है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि राज्यपाल से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश क्यों नहीं किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×