ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजित पवार महाराष्ट्र के नए डिप्टी CM, 8 अन्य NCP विधायक शिंदे सरकार में मंत्री

Ajit Pawar: अजीत पवार बीजेपी के देवेन्द्र फड़णवीस के साथ उपमुख्यमंत्री पद साझा करेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार रविवार, 2 जुलाई को पार्टी के नौ नेताओं के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार बीजेपी के देवेन्द्र फड़णवीस के साथ उपमुख्यमंत्री पद साझा करेंगे.

अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वालसे पाटिल, अदिति तटकरे, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, संजय बनसोडे और धर्मराव बाबा अत्राम ने आज शपथ ली.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजित पवार ने पहले अपने आधिकारिक आवास पर विधायकों के साथ मुलाकात की और फिर राजभवन पहुंचे. राजभवन में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, छगन भुजबल सहित बीजेपी और NCP के कई बड़े नेता मौजूद थे.

यह कदम अजित पवार द्वारा सार्वजनिक रूप से महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के कुछ ही दिनों बाद आया है.

सामने आई एनसीपी की फूट

एनसीपी में यह आंतरिक फूट उस बड़े डेवलॉपमेन्ट के लगभग एक महीने बाद आया है जब शरद पवार ने पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर तीन दिन बाद इसे वापस लेने का फैसला किया क्योंकि वह "जनता की भावनाओं का अनादर नहीं कर सकते थे".

बता दें कि इससे पहले भी अजीत पवार ने 2019 में बगावत की थी जब उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन करने की असफल कोशिश की थी और सुबह-सुबह एक समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×