महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरणों पर भी चर्चा हुई. हालांकि बैठक को किसानों पर आधारित बताया गया था. दोनों नेताओं के बीच ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली.
बीजेपी और शिवसेना के बीच पैदा हुए टकराव के बीच अमित शाह से दिल्ली में इस बैठक के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चर्चा की और बीजेपी जल्द इस पर फैसला ले सकती है.
फडणवीस बोले- नई सरकार की जरूरत
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह से मुलाकात करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को जल्द नई सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर सकारात्मक हैं. फडणवीस ने कहा, "सत्ता पाने को लेकर कौन किसे मिल रहा है और कौन क्या कह रहा है बीजेपी इस बात नहीं बोलेगी लेकिन हमें विश्वाश है की जल्द नई सरकार बनेगी."
हालांकि अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एक बार भी गठबंधन का जिक्र नहीं किया. इससे पहले वो कहते आए थे कि महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार बनेगी. लेकिन इस बार उन्होंने नई सरकार बनाने की बात कही. जिसमें शिवसेना का कहीं भी जिक्र नहीं था.
सोनिया-पवार की मुलाकात
अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद अब कांग्रेस और एनसीपी नेता भी मुलाकात करने जा रहे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में कांग्रेस-एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर रणनीति तय कर सकते हैं. बता दें कि शिवसेना ने हाल ही में 175 विधायक होने का दावा किया है. जिसके बाद चर्चा गरम हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)