महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनाने को लेकर कड़ी मेहनत में जुटी है, वहीं शिवसेना के सेनापति संजय राउत हॉस्पिटल में भर्ती हैं. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. लेकिन संजय राउत हॉस्पिटल के बेड से भी एक्टिव हैं. एंजियोप्लास्टी होने के कुछ ही घंटे बीते हैं, लेकिन राउत ने फिर कमान संभाल ली है.
हॉस्पिटल से ट्वीट
संजय राउत की कुछ ही घंटों पहले सीने में ब्लॉकेज के चलते एंजियोप्लास्टी की गई. माना जा रहा था कि शिवसेना की तरफ से अब कोई और समीकरण बनाने का काम संभालेगा, लेकिन मंगलवार सुबह राउत ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक ट्वीट कर दिया. उन्होंने ट्विटर पर शिवसेना की सरकार बनाने का दावा किया. राउत ने लिखा,
“लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती.’ हम होंगे कामयाब.. जरूर होंगे...”
हाथों में ड्रिप और कामकाज शुरू
संजय राउत के हाथों में पट्टी और ड्रिप चढ़ाई गई है. लेकिन इस बीच उन्होंने कामकाज नहीं छोड़ा है. उन्होंने हॉस्पिटल से ही पार्टी के लिए काम शुरू कर दिया है. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें राउत एक कागज पर कुछ लिखते नजर आ रहे हैं. वो हॉस्पिटल के बेड पर बैठे हैं और डायरी, कागज और पेन लेकर काम कर रहे हैं. संजय राउत शिवसेना के ऐसे नेता हैं जो हमेशा अपनी पार्टी के हर स्टैंड को सामने रखते हैं. ऐसे में उन्हें भी पता है कि इस वक्त पार्टी के लिए काम करना कितना अहम है.
महाराष्ट्र में गेंद अब एनसीपी और कांग्रेस के पाले में है. मंगलवार को एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की मुलाकात होगी, जिसके बाद महाराष्ट्र पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में दोनों पार्टियों के सीनियर नेता शामिल होंगे. बैठक के बाद कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन अपना फॉर्मूला साफ कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)