ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-शिवसेना साथ लड़ी, उन्हें अपना रास्ता तय करना होगा: शरद पवार

शरद पवार ने बीजेपी और शिवसेना को लेकर दिया बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में मचा चुनावी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एनसीपी और कांग्रेस का शिवेसना को समर्थन देने की बात सामने आ रही है, वहीं अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक ऐसा बयान दे डाला है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. शरद पवार ने साफ किया है कि वो कांग्रेस के साथ मिलकर अपनी राजनीति कर रहे हैं. क्योंकि दोनों ने साथ में चुनाव लड़ा. वहीं उन्होंने बीजेपी और शिवसेना को अपना रास्ता चुनने की सलाह दे डाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना के साथ सरकार बनाने की खबरों के बीच शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं. इस मुलाकात से ठीक पहले उन्होंने कहा,

“बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और कांग्रेस और एनसीपी ने भी साथ चुनाव लड़ा. शिवसेना को अपना रास्ता चुनना होगा और हम अपनी राजनीति करेंगे.”
0

सोनिया गांधी से होगी मुलाकात

महाराष्ट्र में अब नजरें सोनिया गांधी और शरद पवार पर ही टिकी हैं. लेकिन शरद पवार के इस नए बयान को लेकर अब सरकार बनाने को लेकर उनकी दिलचस्पी कम दिख रही है. अब शाम 5 बजे शरद पवार सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच एक आखिरी बैठक होगी. जिसमें महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था, "सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच बैठक होगी. फिर इसके अगले दिन दोनों पार्टियों (एनसीपी-कांग्रेस) के नेताओं की बैठक होगी और महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फैसला लिया जाएगा.” उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन खत्म कर नई सरकार का गठन होना चाहिए. हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है. कोई भी फैसला कांग्रेस के साथ बातचीत के बाद ही लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×