ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

महाराष्ट्र | उद्धव ठाकरे ने सीएम बनने के लिए हामी भरी: संजय राउत

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सरकार बनाने की हर कोशिश चल रही है. शिवसेना लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही है. कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत हो गई है. दोनों पार्टियों में पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है.

इस लाइव ब्लॉग में आप महाराष्ट्र में बदलते पल-पल के समीकरणों का हर अपडेट ले सकते हैं.

9:40 PM , 22 Nov

उद्धव ठाकरे ने सीएम बनने के लिए हामी भरी: राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए हामी भर दी है. आज शाम कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक के बाद राउत और शरद पवार ने बताया था कि सीएम पद के लिए उद्धव के नाम पर सहमति बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:53 PM , 22 Nov

महाराष्ट्र: बैठक के बाद पवार- CM के लिए उद्धव के नाम पर सहमति बनी

कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना नेताओं की बैठक खत्म होने के बाद शरद पवार ने बताया कि राज्य के सीएम के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है. पवार ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस कल आयोजित की जाएगी. बातचीत चल रही है. कल ही फैसला होगा कि गवर्नर के पास कब जाना है."

0
6:42 PM , 22 Nov

महाराष्ट्र: कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना नेताओं की बैठक जारी

तीनों पार्टियों के नेताओं की बैठक अभी जारी है. हालांकि शरद पवार बैठक से बाहर निकल गए हैं. उन्होंने कहा, "मेरी अब बैठक में बैठने की जरूरत नहीं है इसलिए मैं निकल रहा हूं, चर्चा सकारात्मक हो रही है."

4:05 PM , 22 Nov

कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना नेताओं की बैठक थोड़ी देर में, राउत पहुंचे

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक थोड़ी देर में वर्ली के नेहरू सेंटर में शुरू होगी. बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राउत, अहमद पटेल, अजित पवार मौजूद रहेंगे. राउत और एकनाथ शिंदे बैठक के लिए पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Nov 2019, 9:47 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×