ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव से मेरी आवाज नहीं दबा सकते- मोइत्रा

TMC-BJP: लोकसभा में पूर्व सीजेआई गोगोई पर टिप्पणी करने को लेकर टीएमसी सांसद को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा में विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर हमला बोला है. ट्वीट करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि आप विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के जरिए मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं. दरअसल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है. मोइत्रा ने पिछले दिनों में सदन में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिस पर बीजेपी सांसदों ने कड़ा ऐतराज जताया था.

पूर्व CJI पर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी

8 फरवरी को लोकसभा में बहस के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राम मंदिर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर आपत्तिजनक बयान दिया था. महुआ मोइत्रा के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई बीजेपी सांसदों ने आपत्ति जताई थी. बीजेपी सांसदों का कहना था कि राम मंदिर के फैसले और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करना गंभीर विषय है.

बीजेपी सांसदों की आपत्ति

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर बीजेपी सांसदों ने सदन के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी. इसमें बीजेपी सांसदों की ओर से कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 121 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट किसी भी कोर्ट के जज ने जो फैसला दिया है, उसकी चर्चा संसद में नहीं हो सकती है.

संसद के नियम और प्रक्रिया 352 (5) भी यह तय करते हैं कि संवैधानिक पदों पर आसानी लोगों के आचरण पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं और संसद में अध्यक्ष से निर्देशित किए जाने के बाद भी महुआ मोइत्रा ने अपना बयान दोहराया. बीजेपी सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने सरकार, न्यापालिका और मीडिया पर सवाल उठाए.

मोइत्रा का मोदी सरकार पर हमला

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अर्थव्यवस्था, कृषि कानून और नागरिक संशोधन विधेयक के बहाने मोदी सरकार पर हमला किया. मोइत्रा ने कहा कि सरकार ने कायरता को साहस के रूप में परिभाषित किया है और बदहाल अर्थव्यवस्था, CAA और कृषि कानून लेकर आना इस बात का उदाहरण है.

मोइत्रा ने सरकार पर मीडिया के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया. टीएमसी सांसद ने कहा कि सरकार ने दुष्प्रचार और गलत सूचना फैलाने का व्यवसाय बना लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×