INDIA ब्लॉक की चौथी बैठक मंगलवार (19 दिसंबर) को राजधानी नई दिल्ली में हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम इंडिया ब्लॉक के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा.
हालांकि, बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि "पहले जीतना प्राथमिकता है" और "पीएम का मुद्दा चुनाव के बाद भी तय किया जा सकता है."
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि खड़गे INDIA ब्लॉक के प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे अच्छा विकल्प क्यों हो सकते हैं, लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतनी होगी.
1. सबसे बड़े घटक दल का नेता
कांग्रेस, इंडिया ब्लॉक का सबसे बड़ा घटक है. करीब 150 सीटों पर कांग्रेस बीजेपी के लिए मुख्य चुनौती है. पूरे गठबंधन की संभावनाएं काफी हद तक कांग्रेस पर निर्भर हैं.
गठबंधन तभी सुसंगत होगा जब सबसे बड़ी पार्टी का नेता उसका पीएम चेहरा हो. अन्यथा, यह एचडी देवेगौड़ा और आईके गुजराल के नेतृत्व वाले संयुक्त मोर्चे की तरह एक अस्थिर गठबंधन होगा, जिसे बाहर से कांग्रेस का समर्थन प्राप्त होगा.
2. स्वीकार्यता
शरद पवार को छोड़कर, खड़गे गठबंधन में किसी भी अन्य नेता की तुलना में अधिक स्वीकार्य हैं. गैर-कांग्रेसी दलों के लिहाज से भी वह कांग्रेस के भीतर से सबसे स्वीकार्य चेहरा हैं.
इसमें कोई शक नहीं कि राहुल गांधी कांग्रेस में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. लेकिन इंडिया ब्लॉक के घटकों के बीच उनकी स्वीकार्यता पर सस्पेंस है. स्टालिन, लालू प्रसाद, हेमंत सोरेन जैसे नेताओं और वाम दलों के नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है.
केजरीवाल और बनर्जी दोनों की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है. दोनों के साथ-साथ राहुल गांधी की भी उम्र है. यदि वे अब खड़गे के नेतृत्व में एकजुट होते हैं और बीजेपी को हराने की कोशिश करते हैं, तो वे भावी प्रधानमंत्री के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रख सकते हैं.
INDIA गुट के अंदरूनी सूत्र मानते हैं कि खड़गे बातचीत में हमेशा तर्कसंगत रहे हैं. उदाहरण के लिए, आम आदमी पार्टी ने खुले तौर पर इस बात के लिए आभार व्यक्त किया है कि कैसे खड़गे ने अपनी ही पार्टी की दिल्ली और पंजाब इकाइयों को खारिज कर दिया और एनसीटी कानून पर उसका समर्थन किया.
3. दलित पृष्ठभूमि
खड़गे की लाइफ जर्नी प्रेरणादायक है - वह कर्नाटक के बीदर में एक दलित परिवार से हैं. जब वह मात्र 7 वर्ष के थे, तब उनकी मां और बहन की रजाकारों द्वारा आग लगा कर हत्या कर दी गई थी. वह छात्र राजनीति और ट्रेड यूनियन राजनीति से निकलकर नौ बार विधायक, दो बार सांसद, केंद्रीय मंत्री और अंततः भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष बने.
वह बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायी हैं और अंबेडकरवादी संगठनों के बीच उनका अच्छा समीकरण है. यदि वह प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वह भारत के इतिहास में इस पद पर आसीन होने वाले पहले दलित होंगे.
4. बहुभाषी
अपनी मातृभाषा कन्नड़ के अलावा, खड़गे हिंदी, उर्दू, मराठी और तेलुगु में भी पारंगत हैं. कर्नाटक से होना एक महत्वपूर्ण कारक है क्योंकि यह 2024 के चुनावों में एक महत्वपूर्ण स्विंग राज्य है. 2019 में बीजेपी ने कर्नाटक की 28 में से 25 सीटें जीतीं, जबकि एक सीट पर उसके समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. कांग्रेस और उसकी तत्कालीन सहयोगी जेडीएस केवल एक-एक सीट ही जीत सकीं.
खड़गे के नेतृत्व में, कांग्रेस ने 2023 के पहले विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. उसे लोकसभा चुनावों में अपने गृह राज्य से कम से कम 15 सीटें हासिल करने की उम्मीद होगी. हालांकि, ऐसा कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं है क्योंकि विधानसभा स्तर पर अपनी स्थिति के बावजूद लोकसभा स्तर पर कर्नाटक में बीजेपी को परंपरागत रूप से बढ़त हासिल रही है.
5. 24*7 राजनेता
खड़गे को एक परिश्रमी, 24*7 राजनेता के रूप में जाना जाता है. गांधी परिवार पर अक्सर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में स्वीकार्य होने का आरोप लगाया जाता था. खड़गे उस छवि को बदल रहे हैं.
6. विचारधारा
मल्लिकार्जुन खड़गे नेहरूवादी और अंबेडकरवादी राजनीति को मिलाकर एक स्पष्ट वैचारिक आधार के साथ आते हैं. अगर ठीक से बताया जाए तो यह बीजेपी के हिंदुत्व का अच्छा जवाब हो सकते हैं.
लेकिन यहां कुछ चेतावनियां हैं
1. प्रधानमंत्री के सवाल को बाद के लिए नहीं छोड़ा जा सकता
खड़गे ने कहा होगा कि "पहले हमें जीतने दीजिए, पीएम के मुद्दे पर बाद में फैसला किया जा सकता है". लेकिन राष्ट्रीय अभियान तेजी से प्रमुख बन गए हैं, चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं. अभियानों को डिजाइन करना, स्पष्ट चेहरे के इर्द-गिर्द प्रचार सामग्री तैयार करना आसान हो जाता है. यदि प्रधानमंत्री के मुद्दे को अस्पष्ट छोड़ दिया जाए, तो "मोदी बनाम कौन?" सवाल उठते रहेंगे और बीजेपी को एक दर्जन पीएम पद के दावेदारों के साथ गठबंधन के तौर पर इंडिया ब्लॉक पेश करने का मौका मिलेगा.
2. हिंदी हार्टलैंड
हालांकि खड़गे हिंदी में पारंगत हैं, लेकिन उन्हें हिंदी पट्टी में नहीं जाना जाता है. इसे व्यापक आउटरीच के माध्यम से संबोधित करना होगा. दूसरा कदम हिंदी भाषी राज्यों में से किसी एक से उपप्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करना हो सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अच्छे विकल्प होंगे. वह ओबीसी कुर्मी समुदाय से हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में मौजूद है.
वह इंडिया ब्लॉक की मुख्य पिच का चेहरा भी हैं: सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना. कुमार ने बिहार में गैर-प्रमुख ओबीसी और गैर-प्रमुख एससी का सफलतापूर्वक गठबंधन बनाया है और सोशल इंजीनियरिंग में माहिर रहे हैं.
इससे कांग्रेस और अन्य INDIA घटकों के बीच शक्ति संतुलन में भी मदद मिलेगी.
3. युवा वोटर्स
खड़गे 81 वर्ष के हैं और इससे पहली बार वोट देने वाले और युवा मतदाताओं के बीच इंडिया ब्लॉक की पहुंच में बाधा आ सकती है. इससे बीजेपी का यह आरोप मजबूत होगा कि कांग्रेस भारत के युवाओं के अनुकूल नहीं है. इंडिया ब्लॉक को अपने युवा नेतृत्व को अपनी समग्र 'राष्ट्रीय टीम' के हिस्से के रूप में पेश करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता होगी - जैसे कि अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, अभिषेक बनर्जी, सचिन पायलट जैसे नेता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)