ADVERTISEMENTREMOVE AD

फानी पर PM ने ममता से नहीं की बात, TMC के आरोप पर PMO ने दिया जवाब

क्या पीएम ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन नहीं किया?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का रविवार को खंडन किया है, जिनके मुताबिक, चक्रवाती तूफान फानी के गुजरने के बाद राज्य की स्थिति का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया, और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन नहीं किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को चक्रवात फानी के संबंध में बात करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की.

अधिकारी ने कहा-

प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार नरेंद्र मोदी की बातचीत मुख्यमंत्री से फोन पर कराने की कोशिश की. दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जाएगा. एक बार उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री टूर पर हैं.

अधिकारी के मुताबिक, "तृणमूल नेताओं ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने पटनायक से बात की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात नहीं की. यह दावा गलत है."

ये बयान ऐसे समय आया है जब तृणमूल कांग्रेस ने मोदी पर मुख्यमंत्री से चक्रवात के बीच राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं लेने को लेकर हमला बोला.

फानी तूफान ने ली 29 लोगों की जान

चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एंट्री ली थी. शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल से ये बांग्लादेश चला गया. भारत में फानी से 29 लोगों के मरने की खबर है. इस हफ्ते के शुरू में चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में पहुंचा और तबाही मचा दी. ऐसे में शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि राज्य में पहली बार 24 घंटों के भीतर 10 लाख 12 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का रिकॉर्ड बनाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×