ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता ने चेताया- अगर बंगाल में NRC लाया गया, तो गृहयुद्ध हो सकता है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आई हुई हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

शरद पवार से ममता ने की मुलाकात

ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा बहुत एक्शन से भरा चल रहा है. मंगलवार को उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले से मुलाकात की.

8:20 PM , 31 Jul

कल सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं ममता

ममता बनर्जी बुधवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं. दरअसल, ममता, गैर बीजेपी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रही हैं और ‘फेडरल फ्रंट' की रैली के लिए वह सोनिया को आमंत्रित करने के लिए उनसे मुलाकात कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:08 PM , 31 Jul

NRC मुद्दे पर ममता से मुलाकात के बाद राजनाथ बोले-

ममता से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, "मैंने ममता बनर्जी से कहा कि एनसीआर ड्राफ्ट असम समझौते के प्रावधानों के आधार पर प्रकाशित किया गया है. इस पर फैसला 5 फरवरी 2005 को एक त्रिपक्षीय बैठक में लिया गया था, जो केंद्र सरकार, असम राज्य सरकार और ऑल असम स्टूडेंटस यूनियन के बीच हुई थी."

राजनाथ ने कहा, ''इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा. सभी लोगों को अपनी बात रखने का सामान अवसर दिया जाएगा. एनआरसी ड्राफ्ट को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी के तहत कानून के मुताबिक तैयार किया गया है.''

7:34 PM , 31 Jul

'देश में गृहयुद्ध हो सकता है'

राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात में ममता बनर्जी ने उनसे एनआरसी को लेकर नया संशोधन पेश करने या नया बिल लाने का आग्रह किया. ममता ने कहा, "गृहमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि वो (सरकार) लोगों को परेशान नहीं करेंगे. मैंने उनसे बंगाल में एनआरसी लाए जाने से जुड़ी खबरों के बारे में भी बात की. मैंने उनसे कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है, तो गृहयुद्ध हो सकता है."

6:25 PM , 31 Jul

गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंची ममता बनर्जी

ममता बनर्जी असम में जारी हुए एनआरसी ड्राफ्ट के मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर गई हैं. सोमवार को जारी हुए एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किए जाने को लेकर वह नाराज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Jul 2018, 4:19 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×