ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन मामले में ममता ने दिया केंद्र सरकार का साथ, कहा- मिलकर लड़ेंगे

ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने के फैसले का स्वागत किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन और भारत के जवानों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक 19 जून को बुलाई गई है. इस बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तरफ से बयान आया है. कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने वाली ममता ने चीन के मामले में पूरी तरह सरकार का साथ देने की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी की तरफ से ये बयान तब आया जब पीएमओ की तरफ से बताया गया कि सभी दलों के प्रमुखों के साथ पीएम चीन मुद्दे को लेकर चर्चा करेंगे. ममता ने अपने बयान में कहा,

“इस संकट की घड़ी में हम देश के साथ खड़े हैं. हमें अपने देश पर गर्व है. हम इससे साथ मिलकर लड़ेंगे. केंद्र के सर्वदलीय बैठक बुलाने वाले फैसले का स्वागत करती हूं.”

बुधवार को पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस बैठक में ममता बनर्जी को भी शामिल होना था, लेकिन अचानक बताया गया कि ममता बैठक का हिस्सा नहीं होंगी. सूत्रों ने कहा कि ममता बुधवार के सम्मेलन में बोलने के लिए स्लॉट नहीं दिए जाने से नाखुश थीं.

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ये फैसला चीन से निपटने की रणनीति की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम है.

कई नेताओं ने की थी मांग

चीन की तरफ से भारतीय जवानों पर किए गए इस हमले के बाद कई दलों के नेताओं ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से अपील की थी कि वो इस मामले को लेकर जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएं. इसके अलावा विपक्षी दलों ने पीएम और सरकार से ये भी कहा कि वो चीन को लेकर अपने रुख को साफ करे और देश को बताए कि आखिर चीन सीमा पर क्या चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×