भतीजे और डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और उनकी पत्नी को कोयला घोटाले में में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि केंद्र सरकार उनसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकता, इसलिए उनके खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "मेरे राजनीतिक जीवन में ऐसी प्रतिशोधी पार्टी और सरकार कभी नहीं मिली." कोल माफियाओं के साथ बीजेपी नेताओं की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी नेता उनके होटलों में रुकते थे.
उन्होंने कहा, "अगर आप हमें ED दिखाएंगे, तो हम भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ सबूत केंद्रीय एजेंसी को देंगे."
अभिषेक बनर्जी का भी पलटवार
ED के समन के बाद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा, "BJP को लगता है कि वो हमारे खिलाफ ED का इस्तेमाल करके हम पर दबाव डाल सकते हैं, लेकिन हम और मजबूत होकर उभरेंगे."
पश्चिम बंगाल के कालीघाट पर छात्र परिषद स्थापना दिवस के मौके पर बनर्जी ने कहा, "TMC उन सभी राज्यों में जाएगी जहां बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की और लोगों के अधिकार छीन लिए. हम अपने खून की आखिरी बूंद तक उनसे लड़ेंगे. वो सोचते हैं कि अगर वो हमें डराएंगे तो हम बैठ जाएंगे, लेकिन ये नेताजी, स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस की भूमि है."
किस मामले में ED ने भेजा समन?
अभिषेक को 3 सितंबर और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को 1 सितंबर को समन किया है.
कोयला घोटाले में सीबीआई की FIR का संज्ञान लेते हुए ED ने मनी लॉन्डरिंग जांच शुरू की थी. सरकारी कोयला खदानों से कथित चोरी का आरोप है.
अभिषेक और उनकी पत्नी के अलावा कुछ और लोगों को भी बैंक डिटेल के साथ ED ने समन किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले सीबीआई ने अभिषेक की पत्नी से इसी केस में पूछताछ की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)