ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा में TMC कार्यकर्ताओं पर हमलों के पीछे अमित शाह: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee घायल कार्यकर्ताओं से मिलने कोलकाता के अस्पताल पहुंचीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने त्रिपुरा (Tripura) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं पर हमले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को दोषी बताया है. शाह पर आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, "ऐसे हमले बिना गृह मंत्री के सक्रिय सहयोग के मुमकिन नहीं हो सकते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव पर भी हमला बोला है. बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इतनी 'हिम्मत' नहीं कि वो हमले के आदेश देते.

ममता 9 अगस्त को हमले में घायल कार्यकर्ताओं से मिलने कोलकाता के SSKM अस्पताल पहुंची थीं. उन्होंने कहा, "अमित शाह इन हमलों के पीछे हैं जो त्रिपुरा पुलिस की आंखों के सामने हुए और वो मूक दर्शक बनकर खड़ी रही."

"बीजेपी त्रिपुरा, असम, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अराजक सरकार चला रही है. हम अभिषेक बनर्जी और पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा करते हैं."
ममता बनर्जी

क्या है पूरा मामला?

ममता बनर्जी का बयान उनके भतीजे और TMC महासचिव और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हाल में हुए हमलों के संदर्भ में आया है.

7 अगस्त को पार्टी के यूथ नेता सुदीप राहा और जया दत्ता धलाई जिले के अम्बासा में कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं के हमले में घायल हो गए थे. दोनों नेता त्रिपुरा में संगठन की गतिविधियों के लिए डेरा डाले हुए थे.

उससे पहले 2 अगस्त को अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया था कि गोमती जिले में मंदिर जाते समय उनके वाहन पर हमला हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×