पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार हमेशा एक दूसरे के आमने-सामने रही हैं. अब अगले साल राज्य में चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ममता सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसीलिए सीएम ममता बनर्जी ने अब बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपनी एक जनसभा के दौरान बीजेपी को बाहरी पार्टी बताया और आरोप लगाया कि केंद्र ने जानबूझकर पश्चिम बंगाल को नजरअंदाज किया.
‘जनता देगी मुंहतोड़ जवाब’
ममता ने लोगों से कहा कि बाहर से कोई भी आकर यहां सरकार नहीं चला सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें राजनीतिक अनुभव बिल्कुल भी नहीं है. पश्चिम बंगाल के लोग इन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. ममता ने आगे कहा कि ये लोग सिर्फ लोगों को मारने की और चीजों को आग लगाने की बात करते हैं. ममता ने कहा,
“उत्तर प्रदेश में क्या हुआ? उस राज्य के लोग पुलिस में जाकर मामला दर्ज कराने से भी डरते हैं. एक घटना में कई पुलिसवाले मारे जाते हैं. हम 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को राज्य से बाहर फेंक देंगे. टीएमसी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी. अगला चुनाव राज्य के साथ-साथ देश को भी नई दिशा दिखाने का काम करेगा.”
बता दें कि ममता बनर्जी और केंद्र सरकार में लगातार हर मुद्दे को लेकर बहस चल रही है. फिर चाहे वो कोरोना टेस्टिंग का मामला हो या फिर आंकड़ों को लेकर लगे आरोप, केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए. इसके अलावा केंद्रीय टीम को बंगाल भेजे जाने पर भी ममता ने सवाल खड़े किए थे. वहीं केंद्रीय टीम का कहना था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी मदद नहीं की.
हालांकि कुछ दिन पहले जब चीन मसले को लेकर पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, तब ममता बनर्जी ने कहा था कि वो और उनकी पार्टी पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)