ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताजी पर नेतागिरी स्पर्धा? मोदी से पहले ममता पहुंचीं नेताजी भवन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस किसके हैं, इसे लेकर पश्चिम बंगाल में आज खूब खींचतान हो रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत पर किसका हक है, इसे लेकर पश्चिम बंगाल में शनिवार को खूब राजनीतिक खींचतान हो रही है. इस दिन, नेताजी की 125वीं जयंती पर बीजेपी से लेकर तृणमूल कांग्रेस तक ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले एल्गिन रोड स्थित नेताजी के पैतृक आवास का अचानक दौरा किया. यहां उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' घोषित करने के फैसले की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि मैं पराक्रम दिवस का मतलब नहीं समझती हूं, हम लोग इस दिन को 'देशनायक दिवस' के रूप में मनाते हैं.

इसके अलावा ममता ने कहा, ''क्या आप जानते हैं कि हम लोग इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में क्यों मनाते हैं - ऐसा इसलिए है क्योंकि रवींद्रनाथ टैगोर नेताजी को इसी नाम से बुलाते थे. नेताजी को भावनाओं के साथ समझा जाना चाहिए.''

बनर्जी का यह भी आरोप है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख बीजेपी ‘नेताजी की भक्त’ बन गई है. 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस किसके हैं, इसे लेकर पश्चिम बंगाल में आज खूब खींचतान हो रही है.
कोलकाता में ममता बनर्जी की पदयात्रा, 23 जनवरी 2020 की तस्वीर
(फोटो: PTI)

नेताजी भवन पहुंचने से पहले एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा, “मैं नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं करने के केंद्र के फैसले का विरोध करती हूं. पराक्रम दिवस का क्या मतलब है? अगर आप मुझसे सलाह नहीं लेना चाहते हैं, तो आपको सौगत बोस की सलाह लेनी चाहिए.”

ममता बनर्जी ने इससे पहले ट्वीट में बताया था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने साल भर जश्न मनाने के लिए एक कमेटी का आयोजन किया है. उन्होंने लिखा, “आजाद हिंद फौज के नाम पर राजरघाट पर एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा. नेताजी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का भी निर्माण हो रहा है, जो पूरी तरह से सरकार द्वारा फंड की जाएगी.”

0

बीजेपी ने भी की तैयारी

बोस की 125वीं जयंती के माध्यम से बीजेपी पश्चिम बंगाल की जनता की भावनाओं से जुड़ने की कवायद में जुटी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी की सुबह नेताजी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा.”

शनिवार को पीएम मोदी के कोलकाता में दो कार्यक्रम भी तय किए गए, जिनमें से एक के लिए नेशनल लाइब्रेरी और दूसरे के लिए विक्टोरिया मेमोरियल हॉल को चुना गया.

इससे पहले भारतीय रेलवे ने अपने सालगिरह समारोह के आगे हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर 'नेताजी एक्सप्रेस' कर दिया था.

रेल मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने इसे लेकर कहा था, “नेताजी के ‘पराक्रम’ ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर लाकर खड़ा किया. मैं ‘नेताजी एक्सप्रेस’ की शुरुआत के साथ उनकी जयंती मनाने के लिए रोमांचित हूं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×