ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता की मांगः कॉलेजियम व्यवस्था से हो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति

ममता बनर्जी ने लगाया था लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांग की है कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर एक कॉलेजियम का गठन होना चाहिए.

लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग के तीन मनोनीत सदस्यों को चुनाव कराने का अधिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘सुप्रीम कोर्ट में फैसले के लिए एक कॉलेजियम होता है. चुनाव आयोग में भी एक कॉलेजियम होना चाहिए जो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर फैसला करे. तीन मनोनीत सदस्यों को चुनाव कराने का अधिकार नहीं हो सकता.’’

तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कई बार चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के प्रभाव में काम करने का आरोप लगा चुकी है.

ममता ने कहा- सभी विपक्षी दलों को करनी चाहिए अपील

ममता ने विपक्ष से अपील की कि ईवीएम में कथित छेड़छाड़ का खुलासा करने के लिहाज से एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन की मिलकर मांग उठाएं.

बनर्जी ने यहां पार्टी की एक बैठक के बाद कहा, ‘‘अन्य विपक्षी दलों को भी यह मांग करनी चाहिए. मैं इस मांग के संबंध में कांग्रेस से बात करुंगी.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने के पीछे दिया ये तर्क

नीति आयोग की 15 जून को प्रस्तावित बैठक में भाग नहीं लेने के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेना बेकार है क्योंकि केंद्र सरकार राज्यों से परामर्श किये बिना इसका एजेंडा तय कर रही है.

उन्होंने कहा-

‘‘वे हमसे सलाह मशविरा किये बिना एजेंडा तय करते हैं... और वे जो एजेंडा तय करते हैं, वो राज्यों से जुड़े विषयों के संदर्भ में पूरी तरह महत्वहीन है. हमें बोलने भी नहीं दिया जाता.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को किसने दिया जनसांख्यिकी बदलने का अधिकार

जम्मू कश्मीर में परिसीमन की बीजेपी की योजना की खबरों पर बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार सभी पक्षों से परामर्श के बिना इस तरह की कवायद कैसे कर सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी को किसने जनसांख्यिकी बदलने का अधिकार दिया. वे नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती समेत सभी पक्षों से उचित परामर्श के बिना परिसीमन कैसे करा सकते हैं.’’

ममता ने कहा कि केंद्र को सभी के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंगलवार को जम्मू कश्मीर के हालात पर विस्तार से जानकारी दी गयी, जहां बीजेपी परिसीमन पर जोर दे रही है जिसके परिणामस्वरूप विधानसभा में जम्मू से और अधिक सीटें हो जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×