ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की आहट, शिवराज सरकार में बेचैनी

पिछले साल मंदसौर में 6 किसानों की मौत हो गई थी.राज्य के किसान एक बार फिर 1 जून से 10 जून तक आंदोलन चलाने जा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

6 जून, 2017 मंदसौर किसान आंदोलन और 6 मौतें. पिछले साल मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलियों से 6 किसानों की मौत हो गई थी. एक बार फिर राज्य के किसान एक जून से लेकर 10 जून तक आंदोलन चलाने जा रहे हैं. ऐसे में चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार आंदोलन को ध्यान में रखते हुए किसानों से बॉन्ड तक भरवा रही है कि वे आंदोलन में किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करेंगे. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ी थी, और इस बार ऐसा न हो, इसलिए कुछ लोगों से बांड भरवाए जा रहे हैं.

पिछले साल मंदसौर में  6 किसानों की मौत हो गई थी.राज्य के किसान एक बार फिर 1 जून से 10 जून तक आंदोलन चलाने जा रहे हैं
पिछले साल आंदोलन के दौरान मंदसौर में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग लगा दी थी
(फाइल फोटो: पीटीआई) 

आखिर फिर क्यों आंदोलन कर रहे हैं किसान?

किसानों ने कर्जमाफी और पैदावार के वाजिफ दाम की मांग को लेकर पिछले साल आंदोलन किया था. अभी भी ये मांग पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में 1-10 जून तक 170 किसान संघों के समर्थन वाले इस आंदोलन का आह्वान किया गया है.

पिछले साल मंदसौर में  6 किसानों की मौत हो गई थी.राज्य के किसान एक बार फिर 1 जून से 10 जून तक आंदोलन चलाने जा रहे हैं
थोक मंडी में प्याज की छंटाई करती महिला
(फाइल फोटो: Reuters)

कुछ किसानों में आंदोलन के लिए भरवाए जा रहे बॉन्ड को लेकर गुस्सा भी है. खबरों के मुताबिक कई किसानों ने बॉन्ड भरने से यह कहकर इनकार भी किया है कि वे अपराधी नहीं है. एक बात और समझ में नहीं आती कि किसानों के इस विरोध को रोकने के लिए सरकार पहले ही कोई अहम और स्थायी समाधान क्यों नहीं ढूंढ रही है. राज्य में पिछले 15 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन अब भी किसानों के कई सवाल का जवाब नहीं दिख रहा.

0

राहुल गांधी रैली और कांग्रेस के आरोप

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के आंदोलन के समर्थन में 6 जून को मंदसौर जा रहे हैं. वो एक रैली को संबोधित करेंगे जिसपर विवाद पैदा हो गया है, कांग्रेस का आरोप था कि रैली के लिए प्रशासन ने कथित तौर पर 19 शर्तें लगा दी थीं, बुधवार को कांग्रेस ने कहा कि अब शर्ते कम कर दी गई हैं, लेकिन अब भी प्रशासन पर शिवराज सरकार का भारी दबाव है.

पिछले साल मंदसौर में  6 किसानों की मौत हो गई थी.राज्य के किसान एक बार फिर 1 जून से 10 जून तक आंदोलन चलाने जा रहे हैं
राहुल गांधी किसानों के आंदोलन के समर्थन में 6 जून को मंदसौर जा रहे हैं.
(फाइल फोटोः IANS)

पार्टी का कहना है कि इसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे. कहने का मतलब ये है कि इस कांग्रेस-बीजेपी के खेल में किसानों की आवाज दब जा रही है और उन्हें आंदोलनों, प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×