ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का 'हल्लाबोल', कई नेता हिरासत में

मनीष सिसोदिया का सोमवार को डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल परीक्षण किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के डिप्टी सीएम (Manish Sisodia) की गिरफ्तार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बीच AAP सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि उनको दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.दिल्ली पुलिस ने रविवार को सीबीआई कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया था.
0

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि

मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी.
मनीष सिसोदिया का सोमवार को डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल परीक्षण किया

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आप मुख्यालय के बाहर सोमवार सुबह भारी पुलिस बल तैनात किया गया. राउज एवेन्यू कोर्ट में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां सिसोदिया को सोमवार को पेश किए जाने की संभावना है.

मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट

मनीष सिसोदिया का सोमवार को डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल परीक्षण किया. कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स नहीं ले जाया जा सका. आबकारी नीति घोटाले में रविवार को सिसोदिया को सीबीआई ने दिन भर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.

वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी का कहना है कि सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं. बीजेपी के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ्तार किया होता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×