ADVERTISEMENTREMOVE AD

Manmohan Singh की चुनावी एंट्री,9 मिनट के वीडियो में कहा-मोदी का राष्ट्रवाद नकली

मनमोहन सिंह ने कहा कि इतिहास और नेहरू पर दोष लगा अपने गुनाह कम नहीं हो सकते हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित 5 राज्यों में चुनावी माहौल है. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एंट्री हुई. 9 मिनट का वीडियो जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मैंने खुद कम बोला, लेकिन मेरा काम बोला. मोदी सरकार पर कहा कि कोरोना महामारी के समय केंद्र सरकार की खराब नीतियों की वजह से अमीर, अमीर होता गया और गरीब और भी ज्यादा गरीबी. वर्तमान सरकार अपनी गलतियों को मानने और सुधारने की बजाए उल्टा इतिहास और जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार सात सालों से ज्यादा समय से सत्ता में है. अब तक यह सरकार अपने कामों, अपनी गलतियों में सुधार लाने की बजाय लोगों की समस्याओं के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार बता रही है. उन्होंने कहा,

जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उसने किसी भी प्रकार के राजनीतिक लाभ के लिए देश का बंटवारा नहीं किया और न ही कभी देशवासियों से कोई सच्चाई छिपाई. जितना हो सका, जनहित के लिए काम किया और देश के लोगों का भला सोचा.

मनमोहन सिंह ने बताया, क्यों जारी किया वीडियो

मनमोहन सिंह ने कहा, मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में जाकर देश के हालात के बारे में चर्चा करूं. मौजूदा स्थिति में डॉक्टरों की राय को ध्यान में रखते हुए इस वीडियो के जरिए बात कर रहा हूं. आज की स्थिति बहुत चिंताजनक है. कोरोना के दौर में केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. दूसरी तरफ साढ़े सात साल सरकार चलाने के बाद अपनी गलती न मानकर सुधार करने की बजाय पंडित जवाहर लाल नेहरू के जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

मुझे इस बात की तसल्ली है कि मुझपर चुप, कमजोर और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाने वाली मौजूदा सरकार की बी और सी टीमें आज देश के सामने बेनकाब हो चुकी हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैंने बोला कम-काम ज्यादा किया'

मनमोहन सिंह ने कहा कि पीएम के पद का एक खास महत्व होता है. इतिहास और देश पर दोष लगाकर अपने गुनाह कम नहीं हो सकते हैं. पीएम के तौर पर मैंने ज्यादा बोलने की जगह काम को तरजीह दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक' मुद्दे पर भी साधा निशाना

पूर्व प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कहा, PM ने पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब की जनता का अपमान किया है और किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की पंजाबियत को भी तार-तार किया है.

मनमोहन सिंह जी ने बीजेपी पर प्रहार जारी रखते हुए कहा,

वर्तमान सरकार का नकली राष्ट्रवाद जितना खोखला है उतना ही खतरनाक है, इनका राष्ट्रवाद अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो नीति पर आधारित है. सरकार संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर बना रही है और इस सरकार की विदेश नीति भी असफल साबित हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह ने 9 मिनट के वीडियो में मोदी सरकार की संविधान आस्था पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा,

जो संविधान हमारे लोकतंत्र का आधार है उस संविधान में इस सरकार की जरा भी आस्था नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश नीति के मोर्च पर सरकार को असफल बताया

मनमोहन सिंह ने विदेश नीति के मोर्चे पर मोदी सरकार को असफल बताया. उन्होंने कहा कि चीन के सैनिक पिछले 1 साल से हमारी धरती पर बैठे हैं और पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार की नीतियों की वजह से पुराने दोस्त हमसे दूर हो रहे हैं. पड़ोसी देशों के साथ भी हमारे रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं.

मनमोहन सिंह ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा,

अब सत्ता के हुक्मरानों को समझ आ गया होगा कि देश के रिश्ते नेताओं से जबरन गले मिलने, उन्हें झूला झुलाने या बिन बुलाए बिरयानी खाने के लिए चले जाने से नहीं सुधरते. सरकार को समझ लेना चाहिए कि सूरत बदलने से सीरत नहीं बदलती.

मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार अपना स्वार्थ साधने के लिए लोगों को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांट रही है. आपस में लड़ा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×