ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने AAP सरकार पर लगाए आरोप,सिसोदिया बोले-माफी मांगो या जेल भेजो

सिसोदिया ने कहा अगर हम घोटालेबाज तो गिरफ्तार हमे करें 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार में 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. मनोज तिवारी के मुताबिक एक आरटीआई में ये जानकारी सामने आई है कि सरकारी स्कूलों के क्लास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च किए हैं.

वहीं मनीष सिसोदिया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए मनोज तिवारी को चैलेंज किया है कि वो आरोप साबित कर उनको गिरफ्तार करें या फिर जनता से माफी मांगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोज तिवारी बोले, ‘अपने रिश्तेदारों को दिया ठेका’

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों ही इस घोटाले में शामिल हैं. सरकारी स्कूलों के क्लास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 34 ठेकेदारों को ठेके दिए थे और इसमें उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं. साथ ही ये भी कहा कि जिन क्लासरूम को बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 2 हजार करोड़ खर्च किए हैं वो काम 892 करोड़ रुपये में हो सकता था.

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के क्लास बनाने के लिए प्रति स्क्वायर फुट 8,800 रुपये खर्च किए हैं. अगर इन दामों की तुलना करें तो एक फ्लैट खरीदा जा सकता है. बड़े से बड़ा 5 सितारा होटल भी प्रति स्क्वायर फुट 5,000 रुपये में बनकर तैयार होता है. हमें पता चला है कि क्लासरूम बनाने में बहुत ही सस्ता समान लगाया गया है. केजरीवाल सरकार ने टैक्सपेयर के पैसों का गलत इस्तेमाल किया है.
मनोज तिवारी, बीजेपी अध्यक्ष, दिल्ली

‘‘जेल भेजें या जनता से माफी मांगें बीजेपी नेता’’-सिसोदिया

मनोज तिवारी के आरोपों के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन पर पलटवार करते हुए आरोपों का खंडन किया. सिसोदिया ने कहा, ‘‘मैं बीजेपी और मनोज तिवारी को चैलेंज देता हूं कि अगर 2000 करोड़ के घोटालेबाज दिल्ली में खुले आम घूम रहे हैं तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है. अगर केजरीवाल या सिसोदिया ने घोटाला किया है तो उनको गिरफ्तार करो. या तो मुझे शाम तक गिरफ्तार करें या फिर जनता से माफी मांगे.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×