ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस के कई नेता AAP में आने को बेताब,लेकिन हम कचरा नहीं लेते: केजरीवाल

पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा-

कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है, पर हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते. कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर पार्टी में ऐसा होता है कि टिकट नहीं मिलने पर लोग नाराज हो जाते हैं. कई बार वो लोग दूसरी पार्टी में भी चले जाते हैं. कांग्रेस के कई लोग हमारी पार्टी में आना चाहते हैं, लेकिन हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते, अगर हम कांग्रेस के एमएलए को अपने साथ लाना चाहते तो शाम तक 25 विधायक हमारे साथ होते, लेकिन हम ये गंदी राजनीति नहीं करना चाहते हैं.

सीएम ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- पंजाब में एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोजगार घूम रहे हैं. पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे, जिससे अध्यापकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सकें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×