विपक्ष की उपराष्ट्रपति की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने आरोप लगाया है कि उनके कॉल डायवर्ट किए गए हैं. ट्टिटर पर पोस्ट के जरिए उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के कुछ मित्रों से बात करने के बाद उनके कॉल डायवर्ट हो रहे हैं.
आज बीजेपी में कुछ दोस्तों से बात करने के बाद, मेरे मोबाइल पर सभी कॉल डायवर्ट की जा रही हैं और मैं कॉल रिसीव नहीं कर पा रही हूं. अगर मेरे फोन को रिस्टोर किया जाता है तो मैं वादा करता हूं कि आज रात बीजेपी, टीएमसी या बीजेडी के किसी भी सांसद से बात नहीं करूंगीं
बीजेपी का पलटवार
मार्गरेट अल्वा के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है- ये आश्चर्य की बात है कि कोई उनका फोन क्यों टैप करेगा? उन्हें किसी को भी बुलाने दीजिए, हमें विश्वास है कि परिणाम क्या होगा. ये बचकाने आरोप हैं और वह एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं, तो उन्हें इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए.
मार्गरेट अल्वा ने एक और ट्टीट में लिखा है-
बता दें कि विपक्ष ने पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को अपना उम्मीदवार बनाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)