बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव और उनकी पार्टी के बीजेपी से मिले होने के आरोप लगाए थे. अब शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने उन आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए नकारा है.
पार्टी के प्रवक्ता डॉ सी पी राय ने मीडिया से कहा कि शिवपाल यादव को आर्थिक सहयोग की बात झूठी है. उन्होंने हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संघर्ष किया है.
अखिलेश यादव, जब पैदा नहीं हुए थे, तब से शिवपाल यादव सांप्रदायिक शक्तियों से संघर्ष कर रहे हैं.सी पी राय
हमारे बिना गठबंधन अधूरा: शिवपाल यादव
SP-BSP के गठबंधन पर बोलेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि गठबंधन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बिना अधूरा है. केवल सेकुलर फ्रंट ही बीजेपी को हरा सकता है.
वहीं प्रवक्ता राय ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए आतुर नहीं है. सहमित और सम्मान के आधार पर ही इसका फैसला होगा. सेकुलर मोर्चा में उत्तरप्रदेश की 40 से ज्यादा छोटी पार्टियां शामिल हैं. बिना इनके सहयोग के कोई भी बीजेपी को नहीं हरा सकता.
'सबको पता है कौन बीजेपी के साथ है'
सीपी राय ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको पता है किस पार्टी में टिकट बेचे जाते हैं और कौन भ्रष्टाचार में लिप्त है. ये भी सब जानते हैं कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन न कर, किस पार्टी ने बीजेपी को लाभ पहुंचाया है.
‘वंचित तबका कभी इस गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेगा’
राय के मुताबिक, बीएसपी की सरकार के दौरान हजारों सपा कार्यकर्ताओं, पिछड़ों, मुसलमानों पर फर्जी मुकदमे लिखे गए. समाजवादी पार्टी ने आज उस पार्टी से गठबंधन किया है, जिसने समाजवादी पार्टी को अपने खून से सींचने वाले मुलायम सिंह और जनेन्द्र मिश्र का हमेशा अपमान किया है. राय ने दावा किया कि समाजवादी धारा से जुड़ा कोई कार्यकर्ता और समाज का गरीब तबका इस गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)