ADVERTISEMENTREMOVE AD

जन्मदिन पर मायावती बोलीं,कांग्रेस की राह पर BJP सरकार,इकनॉमी बीमार

मायावती का आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी पार्टी इस दिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती का आज जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर ही हमला बोला.

मायावती ने मोदी सरकार पर मंदी को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा,

आज देश में कई चुनौतियां खड़ी हैं, देश की अर्थव्यवस्था बीमार हालत में है. देश की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है. और ये सब केंद्र सरकार की गलत नीतियां और संकीर्ण सोच की वजह से है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मायावती का आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी पार्टी इस दिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाती है.

बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना

मायावती ने कहा, “बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी कांग्रेस पार्टी के रास्ते पर चल रही है. यह राजनीतिक लाभ के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है.”

मायावती ने अपने जन्मदिन पर कहा, “अम्बेडकर, कांशीराम की सोच और मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए मैंने अपनी जिंदगी समर्पित किया है.”

अपने जन्मदिन पर मायावती ने अपने राजनीतिक गुरू कांशीराम को याद किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×