ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ेगी BSP: मायावती

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर Mayawati ने क्या कहा?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मायावती ने दावा किया कि ये चुनाव निष्पक्ष नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘’बीएसपी ने इस समय प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है. पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं.’’ 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनी तो ज्यादातर जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बीएसपी में शामिल हो जाएंगे.

इसके अलावा मायावती ने कहा कि विपक्षी दल अफवाह फैला रहे हैं कि बीएसपी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय नहीं है, जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद और पार्टी कार्यकर्ता पिछले साल से ही इन चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×