बुंदेलखंड के झांसी में शनिवार को जनसभा कर रही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यदि बीएसपी सरकार बनी तो हर हाल में बुंदेलखंड राज्य बनवाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार पर तब तक दबाव बनाया जाएगा जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाता.
झांसी में प्रदर्शनी ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड एक अति पिछड़ा इलाका है. इसके विकास के लिए बुंदेलखंड का राज्य बनना जरूरी है.
पिछली सरकार में भी हम बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के पक्ष में थे. इस बार भी सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड राज्य के लिए केंद्र सरकार पर दवाब बनाया जाएगा. यह दवाब तब तक बनाया जाएगा जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाएगा. बुंदेलखंड राज्य बनने के बाद ही यहां के गरीबों का विकास होगा. कई योजनाएं आएंगी, जिससे यहां लोगों को फायदा होगामायावती, अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी
गलत नीतियों के कारण कांग्रेस ने सत्ता गंवाई
मायावती ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें तो वोट मांगने का नैतिक अधिकार ही नहीं है. वहीं, कांग्रेस के लिए मायावती ने कहा कि अपनी गलत नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी को केंद्र और कई राज्यों में सत्ता गंवानी पड़ी.
उन्होंने सपा पर वार करते हुए कहा कि सपा राज में अपराध को बढ़ावा मिला है. यहां अपराधियों को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है. यूपी में समाजवादी राज में महिला उत्पीड़न, जमीनों पर अवैध कब्जे को बढ़ावा मिला.
उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने प्रदेश में विकास के काम आधे-अधूरे ही किए हैं. उन्होंने वादा किया कि इस बार यूपी में बीएसपी सरकार की पूर्ण बहुमत से जीत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)